
मुरादाबाद। अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता में मुरादाबाद के चार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। सोमवार को जब विजेता खिलाड़ी मुरादाबाद पहुंचे, तो सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।
यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी, जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की टीम उपविजेता बनी और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि में मुरादाबाद जीआईसी के कंक्रीट मैदान से निकले असद उल्लाह जाफरी, मोहम्मद सैफ, आशु कुमार और मोहम्मद रेहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खास बात यह रही कि मोहम्मद सैफ ने टीम की कप्तानी भी की।