
मुंबई। बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘रेड 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हुए शानदार सफलता हासिल की है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म वर्ष 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार इनकम टैक्स अफसर अमय पटनायक के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इस बार कहानी भ्रष्टाचार के एक और बड़े मामले पर केंद्रित है, जहां उनका सामना ‘दादाभाई’ नामक शक्तिशाली किरदार से होता है, जिसे रितेश देशमुख ने निभाया है।
फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। ‘रेड 2’ ने रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों के बीच मजबूत पकड़ बनाई है और लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 19 दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, और अब यह 150 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियोज़ के बैनर तले भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है। ‘रेड 2’ की सफलता अजय देवगन के करियर में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ती है, और यह फिल्म वर्ष की सफल फिल्मों में शुमार हो चुकी है।