लखनऊ। केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी पार्टी को समाप्त करने की साजिशें की जा रही हैं, लेकिन संगठन न केवल मजबूत है, बल्कि आने वाले समय में इसे उत्तर प्रदेश की शीर्ष पार्टी बनाया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि षड्यंत्र उन्हीं के खिलाफ होते हैं जो ताकतवर, ईमानदार और अडिग रहते हैं।
चारबाग स्थित रवीन्द्रालय सभागार में आयोजित ‘जन स्वाभिमान दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 76वीं जयंती पर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विरोध, आलोचना और साजिशें उन लोगों के खिलाफ होती हैं जो संघर्ष में समझौता नहीं करते। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि उनका और आशीष पटेल का हर बयान केवल शब्द नहीं, बल्कि सच्चाई और साहस का प्रतीक है।
षड्यंत्रकारियों को चेतावनी
अनुप्रिया पटेल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “हम बहुत कुछ सहन करते हैं, लेकिन जब पानी गर्दन से ऊपर चला जाएगा, तब चुप नहीं बैठेंगे। फिलहाल हम संयम बरत रहे हैं, लेकिन निगाहें सब पर हैं।” उन्होंने कहा कि पार्टी अपने विरोधियों की हर चाल को बारीकी से देख रही है।उन्होंने कहा कि जो ताकत पार्टी को खत्म करने में लगाई जा रही है, अगर वही ताकत वंचितों की सेवा में लगाई जाए, तो देश कहीं अधिक तेज़ी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जितना षड्यंत्र होगा, उतना ही तीखा जवाब दिया जाएगा।
सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ‘अपना दल (एस)’ सामाजिक न्याय और वंचित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जातिगत जनगणना को समाज को संगठित करने और विकास को दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया। यह कार्यक्रम डॉ. सोनेलाल पटेल के विचारों और उनके योगदान को स्मरण करने का अवसर था, जिनका संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय को समर्पित रहा।
आशीष पटेल का समर्थन
पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी कार्यक्रम में कहा कि अपना दल (एस) हर पीड़ित के साथ खड़ा है और हर वार का डटकर जवाब देगा। उन्होंने कहा कि यदि समाज की आवाज नहीं सुनी जाएगी, तो हम हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने जानकारी दी कि सामाजिक न्याय की दिशा में काम करते हुए चार इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा गया है, जबकि अंबेडकरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम छत्रपति साहू जी महाराज के नाम पर प्रस्तावित किया गया है।
सम्मान समारोह
इस मौके पर पार्टी के समर्पित नेताओं को “डॉ. सोनेलाल पटेल सम्मान” से नवाजा गया। राष्ट्रीय सचिव किसान मंच प्यारे लाल पटेल, प्रदेश महासचिव रमेश पटेल और राष्ट्रीय सचिव जगन्नाथ पटेल को चांदी का मुकुट और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।