
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स और किआ इंडिया के बाद अब हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) और होंडा कार्स ने भी अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनियों ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को इसकी मुख्य वजह बताया है।
हुंडई मोटर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि अप्रैल 2025 से वह अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि करेगी। यह वृद्धि विभिन्न मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि कच्चे माल की लागत, जिंसों के बढ़े दाम और परिचालन खर्च में वृद्धि के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया है।
हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, “हम लागत में वृद्धि को अधिकतम स्तर तक खुद वहन करने की कोशिश करते हैं ताकि ग्राहकों पर असर कम से कम पड़े। हालांकि, परिचालन खर्च लगातार बढ़ रहा है, इसलिए मूल्य में मामूली संशोधन करना अब अनिवार्य हो गया है।”
इसी बीच, होंडा कार्स ने भी अप्रैल से अपने सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि कीमतों में कितनी वृद्धि होगी। होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग और बिक्री) कुणाल बहल ने कहा कि इनपुट लागत और परिचालन खर्च में बढ़ोतरी के चलते कंपनी अप्रैल 2025 से अपने वाहनों के दाम संशोधित करेगी।
गौरतलब है कि इस साल यह दूसरी बार है जब वाहन निर्माता कंपनियां बढ़ती लागत के प्रभाव को संतुलित करने के लिए कीमतें बढ़ा रही हैं। इससे पहले, मारुति सुजुकी इंडिया, किआ इंडिया और टाटा मोटर्स भी अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं।