अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण की समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने कहा है कि राम मंदिर परिसर में बन रहे सात मंदिरों का निर्माण सितम्बर तक बनकर तैयार हो जायेगा। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि ट्रस्ट का प्रयास है कि राम मंदिर के साथ-साथ परिसर में बन रहे अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का प्रयास सितम्बर तक किया जा रहा है। परिसर में सात मंदिरों के निर्माण का कार्य पूरा हो जायेगा और साथ ही साथ शेषावतार मंदिर भी बनकर पूर्ण हो जायेगा। कुबेर टीले पर रामायण कालीन पौधे भी लगाये जायेंगे
। राम मंदिर परिसर में बने अन्य मंदिरों में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं को जूते-चप्पल नहीं उतारने होंगे। उन्होंने बताया कि कुबेर टीले का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जटायु महाराज भी स्थापित हो गये हैं। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं। कुबेर टीले पर रामायण कालीन पौधे लगाये जायेंगे। रामायण में कौन-कौन से पौधों का उल्लेख है, इसका चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सौ पचास अधिक पौधे लगाये जायेंगे।
श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन में वीआईपी एवं वीवीआईपी अब मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे, जबकि पहले से ही श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके श्रद्धालुओं के लिये मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन अब मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक के बाद वीवीआईपी एवं वीआईपी की भी रामलला के दर्शन में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते हैं।