
श्रद्धालु करेंगे डबल डेकर बस में अयोध्या दर्शन
अयोध्या। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को मनोहर लाल इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षकों के अधिवेशन के दौरान घोषणा की कि 14 जनवरी के बाद अयोध्या में डबल डेकर बस सेवा शुरू की जाएगी। इस सेवा के जरिए श्रद्धालु डबल डेकर बस में बैठकर अयोध्या का भ्रमण कर सकेंगे।
परिवहन मंत्री ने बताया कि कुंभ मेले के मद्देनजर अयोध्या में यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा, अयोध्या में एयरपोर्ट की तर्ज पर एक अत्याधुनिक बस अड्डा बनाया जाएगा, जिसकी लागत 200 करोड़ रुपये होगी। बस अड्डे का टेंडर पूरा हो चुका है, और इसका शिलान्यास 14 जनवरी के बाद किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अयोध्या से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, काशी और गोरखपुर के लिए शटल बस सेवा शुरू की जाएगी।
वन नेशन-वन इलेक्शन पर अपनी राय रखते हुए दयाशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले को सराहा। उन्होंने कहा कि इससे समय और खर्च की बचत होगी, जिसे विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा। बार-बार चुनाव होने से विकास कार्यों में बाधा आती है, जिसे इस निर्णय से रोका जा सकेगा।