प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील परिसर में बगैर अनुमति के बार बालाओं का फूहड़ डांस आयोजित करने के मामले में डीएम के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम ने तीन लेखपालों को निलंबित कर दिया। लालगंज के तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर तहसील परिसर में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें राजस्व कर्मी बार बालाओं के साथ अश्लील गाने पर डांस कर रहे थे।
बार बालाओं के साथ स्टेज पर नाचते हुए लेखपालों ने रुपए भी उड़ाए थे। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम लालगंज नैनसी सिंह से मामले की रिपोर्ट मांगी थी । रिपोर्ट मिलते ही आज शाम तीन लेखपालों को निलंबित कर जाँच बैठा दी और आगे की कार्यवाही के लिए तहसीलदार लाल गंज को सुपुर्द किया गया है।