नई दिल्ली। कांग्रेस ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत में बने आईफोन पर 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। पार्टी ने इसे भारत में विदेशी निवेश पर सीधा प्रहार बताया और मोदी सरकार से इस बयान की तत्काल निंदा करने और जवाब देने की मांग की है।
कांग्रेस ने ट्रंप के ‘ट्रुथ सोशल’ पोस्ट का हवाला देते हुए कहा, “ट्रंप ने फिर कहा है कि भारत या किसी अन्य देश में बने आईफोन अमेरिका में नहीं बिकने चाहिए। उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि अगर भारत में बना आईफोन अमेरिका में बेचा गया, तो उस पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा।”
पार्टी ने याद दिलाया कि इससे पहले ट्रंप ने कतर में भी भारत में आईफोन निर्माण पर आपत्ति जताई थी। कांग्रेस ने पूछा, “क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बयान की निंदा करेंगे? ट्रंप बार-बार भारत विरोधी टिप्पणियां कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार मौन क्यों है? यह चुप्पी किस बात का संकेत है?”
कांग्रेस ने सरकार से स्पष्ट रुख अपनाने की मांग करते हुए कहा कि भारत को अपने विकास, विनिर्माण और निवेश के हितों की रक्षा करनी चाहिए और इस तरह के ‘राष्ट्रवादी संरक्षणवाद’ का कूटनीतिक रूप से उत्तर देना चाहिए।