
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने के वादे को पूरा करने की मांग की।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ मार्च से दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई राशि नहीं मिली। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘आप’ ने ‘बैंक ऑफ जुमला’ के नाम से महिलाओं को 2500 रुपए के चेक दिए हैं, ताकि भाजपा को अपना वादा याद आ सके। भारद्वाज ने कहा, “हमें उम्मीद है कि भाजपा को थोड़ी शर्म आएगी और वे अपना वादा निभाएंगे।”
आतिशी, जो दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, ने भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से पहले महिलाओं को यह योजना देने का वादा किया था, लेकिन न तो 2500 रुपए मिले और न ही किसी स्कीम का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वादा केवल एक ‘जुमला’ था। आतिशी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने इसे ‘मोदी की गारंटी’ बताया था, लेकिन महिलाओं के फोन में कोई पैसा आने का मैसेज नहीं आया। अब यह साफ हो गया है कि मोदी जी झूठे वादे करते हैं।”
दिल्ली की पूर्व महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने करोलबाग में हुए प्रदर्शन में भाग लिया और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तक महिलाओं के खातों में 2500 रुपए डालने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक कोई पैसा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2500 रुपए के नाम पर केवल झूठी कमेटी बनाई है।
‘आप’ ने इस मुद्दे पर भाजपा से जवाब मांगा है और वादे को पूरा करने की मांग की है।