इजराइल का गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, 66 की मौत


गाजा पट्टी। इजराइल के सुरक्षा बलों ने आज तड़के सूरज उगने से पहले गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास के ठिकानों पर जोरदार हमला किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस हमले में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बासल ने दी। बासल के अनुसार, यह हमला अब तक का सबसे घातक था और कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इजराइली अधिकारियों का कहना है कि उनका लक्ष्य केवल हमास के नेताओं को निशाना बनाना था।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने पहले अमेरिका को सूचित किया और उसके बाद अपने सुरक्षा बलों के माध्यम से हमास के ठिकानों पर बमबारी की। इजराइल ने इस हमले की जानकारी पहले से नहीं दी थी। इजराइल के एक अधिकारी ने कहा कि हमास के दूसरे पंक्ति के सैन्य कमांडरों, नेतृत्व अधिकारियों और उनके बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक जरूरी समझा जाएगा, हमले जारी रहेंगे और अब यह लड़ाई थल, जल और नभ तक सीमित नहीं रहेगी। हमास के आतंकवादियों को कड़ा जवाब दिया जाएगा।

इजराइल के अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन की निगरानी इजराइल रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ और शिन बेट प्रमुख द्वारा की जा रही थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि इजराइल ने अपनी योजना के बारे में ट्रंप प्रशासन को सूचित किया था और मध्य पूर्व के सभी आतंकवादी संगठनों और ईरान को यह चेतावनी दी थी कि वे इजराइल की ताकत को हल्के में न लें।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षामंत्री इजराइल कैट्ज ने कहा कि हमास ने बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया और अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत स्टीव विटकॉफ और मध्यस्थों के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद यह हमला किया गया। हमास के अधिकारी बासम नैम ने कहा कि हमले में उनके 34 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और इजराइल पर संघर्षविराम समझौते को तोड़ने का आरोप लगाया है। हमास ने यह भी कहा कि अब गाजा में बंधकों की जान खतरे में है।

इजराइली रक्षा बलों और शिन बेट ने कहा कि हमले जारी रहेंगे। रक्षामंत्री इजराइल कैट्ज ने कहा कि रात को हम गाजा की लड़ाई में फिर से शामिल हो गए हैं। गाजा में सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बमबारी के कारण कई घर ध्वस्त हो गए हैं और सैकड़ों लोग मलबे में दबे हुए हैं। 70 से अधिक घायल लोगों को नासेर अस्पताल और अल-अवदा अस्पताल में भर्ती किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *