इनोवेशन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित करें: सीएम योगी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इनोवेशन फंड पर की समीक्षा बैठक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी इनोवेशन फंड (यूपीआईएफ) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रदेश में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए तीनों टेक्निकल यूनिवर्सिटी को इनोवेशन से जोड़ने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इनोवेशन सेंटर की स्थापना की जाए, जहां छात्रों को स्टार्टअप से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके साथ ही उन्होंने ग्लोबल और लोकल मार्केट की जरूरतों का अध्ययन कर, इनोवेशन को उसी के अनुरूप विकसित करने की बात कही।

ग्लोबल मानकों के अनुरूप हो इनोवेशन

सीएम योगी ने कहा कि तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के साथ कदम मिलाने के लिए आवश्यक है कि ग्लोबल मार्केट की जरूरतों को ध्यान में रखकर इनोवेशन विकसित किए जाएं। इसके लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इनोवेशन के लिए विशेष केंद्र स्थापित किए जाएं। इन केंद्रों के लिए सरकार आवश्यक फंड मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास फंड की कमी नहीं है, लेकिन युवाओं को इनोवेशन के लिए फंड की आवश्यकता है। ऐसे में विश्वविद्यालयों के माध्यम से छात्रों को फंड उपलब्ध कराना जरूरी है। इससे प्रदेश में नए-नए इनोवेशन को प्रोत्साहन मिलेगा।

आधुनिक तकनीक और ओडीओपी पर हो फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप्स को एक इकोसिस्टम से जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने टेक्निकल यूनिवर्सिटीज में आधुनिक तकनीक और “एक जिला, एक उत्पाद” (ODOP) के लिए भी स्पेस प्रदान करने का सुझाव दिया। साथ ही, छात्रों को इनोवेशन के लिए प्रेरित करने और विश्वविद्यालयों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अवसर देने की बात कही।

आईआईटी से जुड़े यूनिवर्सिटी इनोवेशन सेंटर

सीएम योगी ने इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए टेक्निकल यूनिवर्सिटीज को आईआईटी के साथ जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को अत्याधुनिक संसाधन और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा।

स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग मॉडल पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि दो वर्ष पहले स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपये का अंशदान स्वीकृत किया था। इंवेस्टमेंट मैनेजर के हिस्से के 1200-3600 करोड़ रुपये के अंशदान को लेकर उन्होंने सरकार और इंवेस्टमेंट मैनेजर के योगदान को समान करने का सुझाव दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्लोबल मैपिंग के बाद ट्रेड्स को अपडेट करें और छात्रों के लिए आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप नए पाठ्यक्रम तैयार करें। इसके साथ ही, पुरानी ट्रेड्स का आधुनिकीकरण भी सुनिश्चित किया जाए।

युवाओं के लिए नए अवसर

सीएम योगी ने कहा कि इन प्रयासों से न केवल प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि राज्य भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *