मिर्जापुर। पचोखरा खुर्द गांव में सोमवार को पुआल में आग लगने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। आशंका लगाया जा रहा हैं कि खेलते समय किसी बच्चे ने खेल-खेल में आग लगा दी। जिससे ये घटना घटी और बच्चों की जल कर मौत हो गयी। मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा खुर्द गांव निवासी जितेंद्र के तीन बच्चे रानी (3), हर्षित (5) और सुनयना (7) आज दोपहर में खेल रहे थे। इसी समय पुआल में आग लगने से तीनों उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों पुआल में छिपकर खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बच्चे ने आग लगा दी, जिससे यह हादसा हो गया।