बलिया। जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती गांव में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। हाई टेंशन तार गिरने से करंट की चपेट में आईं दो सगी बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल निलंबित करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने मृतक छात्राओं के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का भी ऐलान किया। जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनें धरहरा स्थित सेंट जेवियर स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही थीं। रास्ते में बारिश के कारण सड़क पर पानी भरा था और गिरे हुए हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से दोनों की जान चली गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी। इधर, बिजली विभाग के एक्सियन नरेंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीएम सदर ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद स्थानीय लाइनमैन और अधिकारियों के साथ मौके पर जांच की गई, जिसमें एक तार टूटा हुआ पाया गया। हालांकि, विभाग का कहना है कि तार बदलने को लेकर पहले किसी ने शिकायत नहीं की थी।
