किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया, जबकि अब तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, सेना की 2 पैरा स्पेशल फोर्स, 11 राष्ट्रीय राइफल्स, 7वीं असम राइफल्स और एसओजी किश्तवाड़ के जवानों ने सिंहपोरा चतरू क्षेत्र के शारी और मंड्राल ढोक इलाकों में गुरुवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध इलाके के करीब पहुंचे, छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ छिड़ गई।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं, हालांकि उनके शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक सैनिक ने अस्पताल में उपचार के दौरान शहादत दे दी। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का अभियान क्षेत्र में जारी है।