नयी दिल्ली। कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को लेटर भेजा कर देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए आने वाली चुनौती के लिए पहले से ही तैयार रहने को कहा है। साथ ही राज्यों को यह भी निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न होने पाए और वेंटिलेटर- ऑक्सीजन सप्लाई की मशीनों को दुरुस्त रखा जाए। वहीँ सरकार ने चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया है। इन देशों से आने वाले किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण या टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने पर इन लोगों को क्वारैंटाइन किया जाये।