दिल्ली पुलिस ने जिन छह आतंकवादियों को पकड़ा है उनके पास से उसे विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि यह विस्फोटक उन विस्फोटकों से मिलते-जुलते हैं जो नौ अगस्त के दिन अमृतसर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन से गिराए गए थे।
जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने 9 अगस्त को टिफिन बम, ग्रेनेड और 100 पिस्तौल व गोलियां सीमावर्ती इलाके से बरामद की थीं। ये जांच बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया।