नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित एक स्टेशनरी दुकान पर पहुंचकर खुद यह आकलन किया कि जीएसटी सुधारों से आम उपभोक्ताओं को वास्तविक लाभ मिल रहा है या नहीं। नवरात्र और जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत के मौके पर वित्त मंत्री ने दुकान मालिक और कर्मचारियों को फूल भेंट किए। इसके बाद उन्होंने दुकानदार से नए जीएसटी सुधारों के असर के बारे में जानकारी ली।
दुकानदार ने बताया कि स्टेशनरी की कीमतें कम से कम 10% घट गई हैं। उन्होंने दरों की सूची दिखाते हुए कहा कि किताबें, नोटबुक, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर और चार्ट पेपर जैसी वस्तुओं के दाम आज से ही कम कर दिए गए हैं। इस दौरान वित्त मंत्री के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर की बैठक में बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सभी स्टेशनरी वस्तुओं पर कर की दर घटाकर शून्य करने का फैसला लिया था। इनमें एक्सरसाइज बुक, नोटबुक, इरेज़र, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल, मानचित्र, चार्ट और ग्लोब शामिल हैं। यह नई दरें सोमवार से लागू हो गईं।
