झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा केंद्र (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात हुए भीषण अग्निकांड में एक और शिशु की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 12 तक पहुंच गई है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एन एस सेंगर ने सोमवार को जानकारी दी कि मुस्कान नामक महिला के नवजात बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह बच्चा जालौन से रेफर होकर झांसी मेडिकल कॉलेज आया था, जहां रविवार रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। आपको बता दें कि शुक्रवार रात एनआईसीयू में हुए आग लगने की घटना में 10 नवजात शिशुओं की जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि इन बच्चों की मृत्यु का कारण 80 प्रतिशत से अधिक जलने के कारण था। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, एनआईसीयू में कुल 49 शिशु भर्ती थे, जिनमें से 38 को सुरक्षित बचा लिया गया था। इनमें से तीन शिशुओं की हालत गंभीर थी। इस तीन में से दो शिशुओं की और मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या अब 12 हो गई है। यह हादसा अस्पताल प्रशासन के लिए एक बड़ा झटका है, और अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।