भदोही। भदोही जनपद में वाराणसी-जंघई रेलखंड के बदलीपुर रेल फाटक के पास रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जनकरी के अनुसार रेलखंड के बदलीपुर रेलवे फाटक के पास सुबह लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन का धक्का लगने से कौड़र निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जिले के सुरियावा थाना क्षेत्र के कौड़र गांव निवासी कोटेदार बृजभान सिंह उर्फ गुलाब सिंह (42 वर्ष) सुबह घर से बाइक से किसी आवश्यक कार्य निकले थे। बदलीपुर में उसने अपनी बाइक एक दुकान पर खड़ी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी खड़ी करने के बाद वह रेल लाइन के पास पहुंचकर रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी थ्रू निकल रही थी। जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों ने 108 पर फोन कर तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि बृजभान सिंह उर्फ गुलाब सिंह गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।