
डॉलर इंडेक्स में गिरावट से भारतीय मुद्रा को मिला समर्थन
नई दिल्ली। भारतीय रुपया सोमवार को पूरे दिन डॉलर के मुकाबले मजबूती बनाए रखा और आखिरकार 14 पैसे की बढ़त के साथ 87.36 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपया 87.50 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आज कारोबार की शुरुआत रुपये ने 15 पैसे की मजबूती के साथ 87.35 रुपये प्रति डॉलर पर की। दिन के दौरान डॉलर की मांग बढ़ने से रुपया 87.41 रुपये तक कमजोर हुआ, जबकि डॉलर के प्रवाह में बढ़ोतरी से यह उछलकर 87.25 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के कारण रुपये पर दबाव बना, जिससे यह 87.36 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर हो गया।
कैपेक्स गोल्ड एंड इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता के अनुसार, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते रुपये को मजबूती मिली। इसके अलावा, निर्यातकों द्वारा डॉलर की आपूर्ति बढ़ाने से भी रुपये को समर्थन मिला। हालांकि, कमजोर मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते रुपये की और तेजी पर रोक लग गई।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रही, तो इसका प्रभाव मुद्रा बाजार पर और अधिक देखने को मिल सकता है।