नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत बढक़र 4,638 करोड़ रुपए रहा। कंपनी द्वारा शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 3,615 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। रिलायंस जियो कंपनी की आय बढक़र चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 22,993 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपए थी।