पालघर। टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर फांसी लगा कर आत्महत्या करने वाली अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां ने सोमवार को आरोप लगाया कि शीजान खान ने उनकी बेटी तनीषा को धोखा दिया और उसका इस्तेमाल किया। शीजान के चलते ही उनकी बेटी ने अपनी जान दी है । अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (21 वर्ष ) ने धारावाहिक के सेट पर वॉशरूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर वालीव पुलिस ने तुनिषा के सह-अभिनेता शीजान खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया था। पत्रकारों से बातचीत में तुनिषा की मां ने यह दावा किया कि खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया की शीजान के तुनिषा के साथ संबंध थे और उसने उससे शादी करने का वादा किया था। तुनिषा के अलावा उसके दूसरी महिलाओं के साथ भी रिश्ते थे। उसने तीन – चार महीने तक तुनिषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा की शीजान को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। मैंने अपनी प्यारी बेटी खो दी है।