मुंबई। अलीबाबा सीरियल की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान मोहम्मद को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने शीजान को 4 दिन की रिमांड पर ले लिया है। पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक 15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप किया था। इसकी वजह से तुनिषा बहुत तनाव में रह रही थी। वहीँ शीजान के वकील ने कहा कि लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। मुंबई के जेजे अस्पताल में रविवार की सुबह तुनिषा का पोस्टमॉर्टम हुआ । शुरुआती रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है।