नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार मामूली बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,978.49 अंक पर और निफ्टी 0.16 प्रतिशत चढ़कर 25,763.35 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आई मजबूती की वजह से निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.23 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
कारोबार की शुरुआत में बाजार पर बिकवाली का दबाव रहा, जिससे सेंसेक्स 329 अंक तक गिर गया था। हालांकि बाद में खरीदारों की वापसी से बाजार ने रफ्तार पकड़ी और दोपहर बाद सेंसेक्स 84,127 अंक तक पहुंच गया। आखिर में मुनाफावसूली के कारण यह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो और ऑयल-गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई। वहीं आईटी, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.71% की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 4,461 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 2,246 शेयर बढ़त पर और 1,992 गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई में 2,825 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 1,599 शेयरों ने मुनाफा कमाया।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 472.49 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) पर पहुंच गया, जो शुक्रवार की तुलना में करीब 2.23 लाख करोड़ रुपये अधिक है। आज के टॉप गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस 6.35%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.79%, अपोलो हॉस्पिटल 1.87%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.77% और टाटा मोटर्स 1.71% मजबूत रहे। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी 3.31%, आईटीसी 1.52%, टीसीएस 1.35%, एलएंडटी 1.25% और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.91% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
