नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता की सराहना करते हुए कहा कि नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर सुरक्षाबल लगातार लाल आतंक की कमर तोड़ रहे हैं।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में आज हुई मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के दो वरिष्ठ सदस्य मारे गए। मृतकों की पहचान कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा और कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा दादा के रूप में हुई है। दोनों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा से सटे अबूझमाड़ इलाके में हमारे सुरक्षाबलों ने केंद्रीय समिति के दो नक्सली नेताओं कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा और कट्टा रामचंद्र रेड्डी को ढेर कर दिया। दोनों पर 40-40 लाख रुपये का इनाम था। हमारे सुरक्षाबल नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को व्यवस्थित तरीके से ध्वस्त कर रहे हैं और लाल आतंक को खत्म कर रहे हैं।” यह मुठभेड़ सुरक्षा एजेंसियों की उस रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसके तहत नक्सल आंदोलन की कमर तोड़ने के लिए संगठन के शीर्ष स्तर पर लगातार प्रहार किया जा रहा है।
