जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरपतहां क्षेत्र में एक तेज़ रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सराय मोहिद्दीनपुर पुलिस चौकी में घुस गयी जिससे चौकी में मौजूद एक सफ़ाई कर्मी की मौत हो गयी जबकि एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शाहगंज- सुल्तानपुर रोड पर सराय मोहिद्दीनपुर पुलिस चौकी पर शुक्रवार की रात सिपाही प्रेम सिंह और चौकी की साफ़ सफ़ाई करने वाला राजकुमार बैठे थे। मध्य रात्रि तक़रीबन डेढ़ बजे एक ट्रक अनियन्त्रित होकर चौकी में घुस गया। ट्रक की रफ़्तार इतनी तेज थी कि ज़ोरदार आवाज़ के साथ पुलिस चौकी पूरी तरह ध्वस्त हो गयी। आवाज़ सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और मलबे में दबे दो लोगों को बाहर निकाला। थोड़ी ही देर में सीओ शाहगंज , कोतवाल और सरपतहां एस ओ मौके पर पहुंच गए। सिपाही और सफ़ाई कर्मी को अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने सफाई कर्मी 38 वर्षीय राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल सिपाही को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।