नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनका समूह पूर्वोत्तर भारत में दूरसंचार, खुदरा, स्वच्छ ऊर्जा और जैविक गैस परियोजनाओं सहित कई क्षेत्रों में ₹75,000 करोड़ का निवेश करेगा। यह घोषणा नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025’ के दौरान की गई।
AI से जुड़ेगा हर स्कूल, अस्पताल और घर
अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो पूर्वोत्तर के हर स्कूल, अस्पताल, उद्यम और घर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जोड़ेगा। उन्होंने बताया कि जियो पहले ही क्षेत्र की 90% आबादी को कवर कर चुका है, जिसमें 50 लाख से अधिक 5G उपभोक्ता हैं। इस साल इस संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य है।
350 बायोगैस प्लांट और स्वच्छ ऊर्जा का विस्तार
रिलायंस समूह इस क्षेत्र में 350 एकीकृत संपीड़ित बायोगैस संयंत्र स्थापित करेगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि ये संयंत्र पूर्वोत्तर की बंजर भूमि को “संपदा-भूमि” में बदल देंगे और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, क्षेत्र में सौर ऊर्जा को भी बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाएगा।
स्वास्थ्य और शिक्षा में भी निवेश
अंबानी ने मणिपुर में 150-बेड वाले अस्पताल, गुवाहाटी में अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब और मिजोरम विश्वविद्यालय के साथ जीनोमिक रिसर्च सहयोग की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये पहल पूर्वोत्तर में विश्व स्तरीय कैंसर देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी।
ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्रों की योजना
पूर्वोत्तर की खेल प्रतिभा को पहचानते हुए रिलायंस फाउंडेशन आठों राज्यों में ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा। अंबानी ने कहा, “यह क्षेत्र खेल प्रतिभाओं का खजाना है। हमारा लक्ष्य युवाओं को भविष्य के ओलंपिक विजेता बनने के लिए तैयार करना है।”
छह सूत्री विकास एजेंडा
मुकेश अंबानी ने समिट के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए छह सूत्रीय प्रतिबद्धता का ऐलान किया:
- निवेश का विस्तार
- कनेक्टिविटी का सशक्तिकरण
- कृषि में नवाचार
- स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन
- स्वास्थ्य सेवा का विकास
- खेलों में प्रतिभा संवर्धन
अब तक का निवेश और भविष्य की योजना
रिलायंस पहले ही पिछले 40 वर्षों में पूर्वोत्तर में ₹30,000 करोड़ का निवेश कर चुका है। अब कंपनी इस निवेश को दोगुना कर ₹75,000 करोड़ तक ले जाने की योजना पर काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025’ का उद्घाटन किया। उन्होंने पूर्वोत्तर को भारत के विकास का “इंजन” बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र असीम संभावनाओं से भरपूर है। रिलायंस का यह बड़ा निवेश पूर्वोत्तर भारत में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्रों में व्यापक बदलाव ला सकता है। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।