
नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नकुल जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए यह निर्णय लिया है।
पेटीएम ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि नकुल जैन 31 मार्च 2025 तक या आपसी सहमति से पहले अपने पद से हट जाएंगे। कंपनी ने कहा कि नकुल जैन ने एक नई उद्यमी यात्रा पर जाने का फैसला किया है। इसके साथ ही, पेटीएम ने यह भी बताया कि उनके स्थान पर योग्य विकल्प की तलाश की जा रही है, और नए सीईओ की घोषणा जल्द की जाएगी।
पीपीएसएल के हालिया घटनाक्रम
पेटीएम को अगस्त 2024 में पीपीएसएल में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए सरकार की मंजूरी मिली थी। इसके बाद कंपनी ने भुगतान एग्रीगेटर (पीए) लाइसेंस के लिए भारतीय रिजर्व बैंक में फिर से आवेदन किया है।
नोएडा स्थित पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड एक प्रौद्योगिकी कंपनी है जो भुगतान और वित्तीय समाधान की पूरी श्रृंखला प्रदान करती है। नकुल जैन के नेतृत्व में कंपनी ने इस क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई थी। कंपनी अब नए नेतृत्व के साथ अपने विस्तार की दिशा में आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है।