
महाकुंभनगर। दुनिया भर का आकर्षण बन चुका प्रयागराज महाकुंभ नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शनिवार को 116 देशों के राजनयिक इस ऐतिहासिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए महाकुंभनगर पहुंचेंगे। उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी अतिथियों का स्वागत करेंगे।
विदेशी राजनयिकों का आगमन बमरौली एयरपोर्ट पर होगा, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा अरैल पहुंचेंगे। अरैल पहुंचते ही सभी राजनयिक अपने-अपने देश का झंडा फहराकर इस वैश्विक आयोजन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद संगम में स्नान करेंगे, जो मां गंगा के तट पर एक ऐतिहासिक पल होगा।
इस भव्य समागम में दुनिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें रूस और यूक्रेन के राजदूत भी शामिल हैं, जो वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण संदेश देगा। इसके अलावा अमेरिका, बांग्लादेश, जापान, जर्मनी, हंगरी, बेलारूस, कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मलेशिया, जिम्बाब्वे, कंबोडिया, इटली, नेपाल, थाईलैंड, स्वीडन और स्विटजरलैंड समेत 116 देशों के राजनयिक इस महाआयोजन के साक्षी बनेंगे।
मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि इस विशेष आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगम स्नान के बाद राजनयिक अक्षयवट और लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे डिजिटल अनुभूति केंद्र में जाकर प्रयागराज के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व की जानकारी प्राप्त करेंगे।