नयी दिल्ली। आज लगभग 70 प्रतिशत भारतीय अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर खरीदने या छुट्टियों जैसी अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं को पीछे छोड़कर बचत और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जीवन बीमा पॉलिसी को चुनते हैं। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा कराये गये परफेक्ट प्लान का पार्टनर सर्वे में यह खुलासा हुआ है। कंपनी ने आज यहां इस रिपोर्ट को जारी किया जिसमें कहा गया है कि करीब 60 प्रतिशत लोग सिर्फ एक ही चीज़ अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा पर ध्यान देते हैं जबकि बचत के अन्य पहलुओं को अनदेखा कर देते हैं।
इस सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई है कि भारतीय अपने भविष्य की तैयारी कैसे करते हैं और अपनी बचत और बीमा का प्रबंधन कैसे करते हैं। एक स्वतंत्र सर्वे एजेंसी के साथ मिलकर कराये गये इस सर्वे में जानने की कोशिश की गयी है कि भारत के अलग-अलग आयु वर्ग और शहरों के लोग अपने वित्तीय भविष्य को कितनी अहमियत देते हैं। इस सर्वे में आठ टियर 1 और टियर 2 शहरों से 20 से 50 साल की उम्र के 800 लोगों को शामिल किया गया है। सर्वे से यह बात सामने आई है कि 64 प्रतिशत लोग मानते हैं कि उन्हें अपनी टर्म इंश्योरेंस जल्दी शुरू कर देनी चाहिए थी। हालांकि 83 प्रतिशत लोग टर्म प्लान के महत्व को समझते हैं, लेकिन केवल 11 प्रतिशत लोग ही हर साल अपनी पॉलिसी का रिव्यू करने का समय निकालते हैं। इसकी वजह से सिर्फ 25 प्रतिशत भारतीयों को लगता है कि उनकी पॉलिसी अप्रत्याशित खर्चों को ठीक से कवर कर पाएगी।