लखनऊ। लखनऊ में बड़े मंगल के पावन अवसर पर शहर में भक्ति और सेवा की भावनाओं के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में केयर हेल्थ इंश्योरेंस, निवेश बास्केट के साथ कई संगठनों ने हजरतगंज स्थित अपने कार्यालय के बाहर श्रद्धालुओं और राहगीरों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया। कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी, बूंदी और ठंडे जल का प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम में शहरवासियों के साथ-साथ बाहर से आए श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया और धार्मिक वातावरण का आनंद उठाया। आयोजकों ने बताया कि बड़े मंगल जैसे लोकपर्व पर समाज सेवा के कार्यों से आध्यात्मिक संतोष मिलता है, और यह लखनऊ की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है।

इसी दिन, लखनऊ के पारा क्षेत्र में भी एक विशेष भंडारे का आयोजन किया गया, जिसे भारतीय किसान मजदूर यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह और अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अविशेष कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी की व्यवस्था की गई। आयोजकों ने बताया कि यह प्रयास समाज में आपसी भाईचारे और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक छोटा सा कदम है।
दोनों आयोजनों में स्वेच्छा से शामिल हुए स्थानीय लोगों और युवाओं ने प्रसाद वितरण में सहयोग कर पुण्य अर्जित किया। बड़े मंगल के शुभ अवसर पर इस तरह के सेवा कार्य लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब और सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाते हैं।