बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बैरिया तहसील क्षेत्र में गंगा नदी में आयी बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 बुधवार को देर रात्रि टूट गया जिसके कारण चांद दियर गांव में पानी भर गया। उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले राजमार्ग के टूटने से प्रदेश की सीमा के गांवों समेत उत्तर प्रदेश और बिहार का संपर्क भी टूट गया है। सूचन पाकर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। मौके पर पहुंचे राजमार्ग के अधिकारियों की टीम राजमार्ग को ठीक करने का लगातार प्रयास कर रही है।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गुरुवार को बताया है कि बुधवार की देर रात्रि दो बजे के करीब गंगा नदी के प्रभाव से बैरिया तहसील क्षेत्र के चांद दियर गांव के पास का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 कटकर ध्वस्त हो गया। इसके बाद गंगा का पानी पास के गांव चांद दियर में घुस गया। उन्होंने बताया कि इस गाँव में लगभग एक हजार से 1200 की आबादी है जिसको मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू करते हुए सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। जिसके उपरांत उन लोगों के रहने तथा भोजन की व्यवस्था की जा रही है। किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पुरे गांव में लगभग 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षति को ठीक करने के लिए राजमार्ग के अधिकारी और उनकी टीम उपस्थित हैं तथा उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। बलिया में फिलहाल गंगा नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है तथा पानी का दबाव इतना अधिक था कि रोड लगभग 25 मीटर तक कट गया और गंगा का पानी चांद दियर में गांव में चला गया।