बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा नदी में नहाने गए पांच किशोर डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चार शवों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव निवासी अभिषेक कुमार (13), रवि कुमार (14), सनी कुमार (14), सिंटू राम (15) तथा क्षेत्र के ही अचलगढ़ निवासी निर्मल चोपड़ा (15) हल्दी थाना क्षेत्र के पचरूखिया गंगा घाट पर शुक्रवार की शाम नहाने गए हुए थे, कि तभी अभिषेक कुमार अचानक डूबने लगा जिसको बचाने के लिए उसके बाकी के चारो मित्र आगे बढ़ने लगे और एक एक कर गंगा में समाते चले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोरों की तलाश में जुट गई। देर शाम तक गोताखोरों ने सिंटू राम, सनी कुमार ,निर्मल चोपड़ा एवं रवि कुमार के शवों को गंगा नदी से बरामद कर लिया।