पूर्वी चंपारण। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में अब बदलाव की बयार चल चुकी है। बिहार से अब युवाओं का नहीं, बल्कि भाजपा का पलायन होगा। वे पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा में कल्याणपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने अपील की कि मतदाता मनोज यादव को विजयी बनाकर बिहार में नौकरी देने वाली सरकार की नींव मजबूत करें। स्थानीय शिवधर अनूठा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव से दिल्ली की सत्ता भी घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार सिर्फ न्याय नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की भी स्थापना होने जा रही है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव “नौकरी देने वालों और नौकरी छीनने वालों” के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कहा, “भाजपा जीएसटी का उत्सव मना रही है, जबकि यह वही नीति है जिसने छोटे कारोबारियों को तबाह कर दिया। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, लेकिन पिछले 11 सालों में न पैदावार बढ़ी और न ही किसानों की हालत सुधरी। महंगाई आसमान छू रही है, रुपया गिर रहा है और डॉलर बढ़ता जा रहा है।”
विदेश नीति पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार की कूटनीति पूरी तरह विफल रही है। “अमेरिका भारत पर टैरिफ लगा रहा है, चीन हमारी जमीन हड़प रहा है, और सरकार तमाशा देख रही है,” उन्होंने कहा। सभा में राजा यादव उर्फ बिहारी टारजन को देखने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में विधायक मनोज कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार शर्मा, संतोष कुशवाहा, योगेंद्र महतो सहित कई नेताओं ने मंच साझा किया। आयोजन की अध्यक्षता और संचालन सुरेश सहनी ने किया। मौके पर मुख्तार गुप्ता, सुनील दास, गणेश माझी, सतेंद्र यादव, पन्नालाल यादव, विश्वनाथ श्रीवास्तव, लखींद्र यादव और मैनेजर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
