
नई दिल्ली । भारत सरकार ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी अधिकांश वीज़ा रद्द करने का फैसला लिया है। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति मारे गए थे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, केवल मेडिकल, दीर्घकालिक, राजनयिक और आधिकारिक वीज़ा को छूट दी गई है। मेडिकल वीज़ा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। गृह सचिव गोविंद मोहन ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर रिपोर्ट केंद्र को भेजने को कहा है।