पूर्णिया में हवाई अड्डे का उद्घाटन, बिहार को 40 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात
विपक्ष पर हमला, सीमांचल के विकास को लेकर बड़े वादे
पूर्णिया/पटना। बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और राज्य को 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और विपक्ष, विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया।
घुसपैठियों पर सख्ती की घोषणा
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि देश में किसी भी घुसपैठिए को जगह नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, “जो भी घुसपैठिया है, उसे देश से बाहर जाना होगा। घुसपैठ रोकना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। जो लोग घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं।” विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) और घुसपैठ को लेकर उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हैं, जबकि डबल इंजन की सरकार इसे रोकने और दोषियों को बाहर करने का काम करेगी।
विपक्ष पर हमला, बिहार का सम्मान सर्वोपरि
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने बिहार का लंबे समय तक शोषण किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी को बिहार से नफरत है और उन्होंने प्रदेश को बदनाम करने की योजना बनाई है। “ऐसी मानसिकता वाले लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते। जो अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं, वे गरीबों का घर कैसे भरेंगे?” उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर घोटाले होते थे।
मखाना किसानों की उपेक्षा पर चिंता
प्रधानमंत्री ने मखाना किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने उन्हें नजरअंदाज किया। “जो लोग आज मेरे साथ हैं, उन्होंने मेरे आने से पहले मखाने का नाम भी नहीं सुना होगा। लेकिन अब स्थिति बदल रही है। हर गरीब को पक्का घर देना मेरी प्राथमिकता है। जब तक अंतिम गरीब को घर नहीं मिलेगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।”
महिलाओं और गरीबों के लिए योजनाएँ
उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिलती थी, जबकि अब महिलाएँ ‘जीविका दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ बन रही हैं। “राजद और कांग्रेस अपने परिवार की चिंता में लगे हैं, जबकि मेरे लिए जनता ही परिवार है। इसलिए मैं कहता हूं – सबका साथ, सबका विकास। बिहार का विकास ही देश के विकास की राह है।”
सीमांचल के विकास की योजना
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए करीब 40 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। रेलवे, हवाई अड्डा, बिजली और जल आपूर्ति से जुड़ी ये योजनाएँ सीमांचल क्षेत्र के सपनों को साकार करेंगी। उन्होंने बताया कि अब तक 4 करोड़ लोगों को पक्का घर मिल चुका है और 3 करोड़ और परिवारों को घर देने की तैयारी की जा रही है। “जब तक सभी को घर नहीं मिलेगा, मैं रुकने वाला नहीं हूं।”
बिजली और पशुपालन में आत्मनिर्भरता की दिशा
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएँ चल रही हैं। उन्होंने देरी से कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर जनता से क्षमा भी मांगी और कहा कि इतनी बड़ी संख्या में एकत्र होकर उन्होंने अपना समर्थन दिखाया है।
विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट व टर्मिनल भवन, अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन, भागलपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पूर्णिया शुक्राणु केंद्र और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन किया। साथ ही पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट, विक्रमशिला-कटरिया नई रेल लाइन, कोसी-मेची अंत:राज्यीय नदी जोड़ परियोजना, सुपौल, कटिहार और दरभंगा में जल आपूर्ति व सीवेज ट्रीटमेंट परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
