
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक उनके परिवार की इच्छा के अनुरूप ही बनाया जाना चाहिए। मायावती ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि डॉ. सिंह के परिवार की भावनाओं और उनकी इच्छाओं का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए।
उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि सिख समाज और डॉ. सिंह के परिवार की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया जाए। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में एक स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का निर्णय लिया। इस फैसले की जानकारी केंद्र ने डॉ. सिंह के परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दी है।