मुंबई। शनिवार को मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 3 दिन-दिन की CBI कस्टडी में भेज दिया है। सीबीआई ने चंदा और दीपक कोचर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। कोर्ट को सीबीआई ने बताया कि दोनों स्पष्ट जाबाज नहीं दे रहे थे और जांच में भी सहयोग नहीं कर रहे थे। सीबीआई के वकील ने कहा कहा की हमने पहले ही दोनों आरोपियों को CrPC की धारा 41 के तहत नोटिस दिया गया था और 15 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन 19दिसंबर तक पेश नहीं हुए।