
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025, प्रयागराज की भव्य सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से कहा कि इस दिव्य और भव्य आयोजन ने न केवल ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत’ की भावना को साकार किया, बल्कि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का भी वैश्विक संदेश दिया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में कहा कि महाकुंभ के माध्यम से पूरे विश्व ने भारत की विराट सांस्कृतिक विरासत के दर्शन किए। यह आयोजन जनता के संकल्पों और आस्था से प्रेरित था, जिसमें राष्ट्रीय चेतना के जागरण के भव्य दृश्य देखने को मिले। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चेतना नए संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रेरणा देती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संपन्न यह ऐतिहासिक आयोजन स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहा। महाकुंभ-2025, प्रयागराज ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत’ के साथ-साथ ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का भावनात्मक संदेश भी पूरे विश्व को दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘आस्था’ आजीविका का माध्यम बन सकती है और ‘संस्कृति’ राष्ट्र की समृद्धि का कारक हो सकती है। महाकुंभ-2025, प्रयागराज ने इसे एक सशक्त उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है।