प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता और गंगा सेवा से जुड़े 237.38 करोड़ रुपये की परियोजनाओं और उपकरणों का अनावरण किया। सीएम ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के मंचों पर प्रस्तुत करने का अवसर है।
महाकुंभ से जुड़ना सौभाग्य
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह हमारे पूर्वजों के पुण्यों का प्रताप है कि हमें इस आयोजन से जुड़ने का अवसर मिला है।” उन्होंने प्रयागराज के नागवासुकी मंदिर, वेणीमाधव भगवान और गंगा मैया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश की आध्यात्मिक पहचान को मजबूत करेगा।
भव्य और वृहद होगा महाकुंभ
सीएम योगी ने बताया कि इस बार महाकुंभ का क्षेत्र 4,000 हेक्टेयर तक विस्तारित होगा, जिसमें 25 सेक्टर होंगे। पार्किंग क्षेत्र के लिए 1,850 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। शहर में 14 फ्लाईओवर, 9 पक्के घाट और 12 किलोमीटर के अस्थायी घाट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच 6 प्रमुख स्नान होंगे, जिनमें पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि शामिल हैं।
स्वच्छता और डिजिटल कनेक्टिविटी पर जोर
सीएम ने कहा कि स्वच्छता के लिए इस बार 1.5 लाख शौचालय बनाए जा रहे हैं और 10,000 से अधिक स्वच्छताकर्मियों की तैनाती होगी। 2019 के कुम्भ की तुलना में टेंट की संख्या दोगुनी कर 1.6 लाख की जा रही है। डिजिटल कुम्भ की परिकल्पना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज का डिजिटल टूरिज्म मैप विकसित किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु अपने स्मार्टफोन पर सभी मार्ग और कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री का आगमन
सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में प्रयागराज आएंगे और 6,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, नगर विकास मंत्री एके शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।