
महाकुंभ: रात 08 बजे तक 1.32 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
महाकुंभ नगर, प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार रात 08 बजे तक 1.32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। सभी घाटों पर श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से डुबकी लगा रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भारी पुलिस बल, जल पुलिस, गोताखोरों की टीम और एनडीआरएफ के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। अपर मेलाधिकारी महाकुंभ, विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।
अब तक कुल 62.06 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस पावन अवसर पर त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं। 144 वर्षों बाद महाकुंभ में ऐसा दिव्य संयोग बना है, जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ में जबरदस्त वृद्धि हो रही है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल, आरएएफ, जल पुलिस, गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम तैनात है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। प्रशासन द्वारा स्नान के बाद श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे घाटों को खाली कर अन्य श्रद्धालुओं को स्नान का अवसर दें, ताकि व्यवस्थाएं सुचारु बनी रहें।