
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को फिरोजाबाद में कहा कि महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस भव्य आयोजन से प्रदेश को सवा तीन लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को फिरोजाबाद के जसराना तहसील के ग्राम कुंजपुर पतारा में कुमार मिल्क प्रोटीन (प्रा.) लिमिटेड की नई यूनिट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने यूनिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों को दूध की बेहतर कीमत मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मंत्री ने कहा कि डेयरी उद्योग के क्षेत्र में फिरोजाबाद में अपार संभावनाएं हैं। इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि दूध से होने वाली आय महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है और उनकी बचत विपरीत परिस्थितियों में सहायक साबित होती है।
महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि “महाकुंभ का समापन ऐतिहासिक रहा, जहां 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाई। यह संख्या कई देशों की कुल जनसंख्या से अधिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।”
इस अवसर पर संचालक अश्वनी कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप, डॉ. संजीव आहूजा, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।