महाराष्ट्र में कब्र या मजार को क्षति पहुंचाना अनुचित: मायावती


लखनऊ। महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसक झड़प पर चिंता जताते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि किसी भी कब्र या मजार को क्षति पहुंचाना उचित नहीं है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र या मजार को क्षति पहुंचाना या तोड़ना गलत है, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द बिगड़ रहा है। सरकार को विशेष रूप से नागपुर में अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा हालात और बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं होगा।”

गौरतलब है कि औरंगजेब की कब्र को लेकर उपजे विवाद के चलते सोमवार देर रात नागपुर के महल इलाके में हिंसा भड़क उठी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा औरंगजेब का पुतला जलाने के बाद अफवाह फैली कि प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक पुस्तक भी जलाई है, जिससे दो पक्षों के बीच पथराव हुआ। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *