महाशिवरात्रि पर मणि महेश्वर शिव मंदिर में होगा 108 पार्थिक शिवलिंग महारुद्राभिषेक


लखनऊ । हरदोई रिंग रोड, पारा स्थित मणि महेश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर 18 फरवरी को 108 पार्थिक शिवलिंग महारुद्राभिषेक व हवन-पूजन व ॐ नमः शिवाय जप का आयोजन किया गया है। मणिमहेश्वर सिद्ध हनुमान मंदिर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव महंत मनोहर पूरी एवं विश्वस्त गण ने बताया कि पिछले वर्ष से चल रहे विकास कार्यों के तहत मणि महेश्वर शिव मंदिर का विकाश हुआ है।

शिव मंदिर में 18 फरवरी को विधि विधान से दोपहर 1 से 4 बजे तक 21 जोड़ों द्वारा 108 पार्थिक शिवलिंग का रुद्रभिषेक किया जाएगा। महाशिवरात्रि के लिए मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। ट्रस्ट ने भक्तों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि उत्सव मनाया जाएगा। सचिव महंत मनोहर पूरी ने बताया कि शुक्रवार को दोपर से ॐ नमः शिवाय का जप प्रारम्भ हुवा है शनिवार 18 फ़रवरी को लगभग 12 बजे बाबा की आरती एवं अभिषेक होगा। दोपहर 1 से संध्या 5 बजे तक प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

इस पुण्य पर्व पर हजारों की संख्या में भक्त दर्शन का लाभ लेते हैं । सचिव महंत मनोहर पूरी ने बताया की इस मौके पर विधायक अरमान खान, भाजपा नेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्र के पार्षद, किसान संगठन के नेता अरविन्द कुमार सिंह व अविशेष कुमार सिंह ( वरिष्ठ अधिवक्ता) सहित कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के सफलतार्थ अरुण कुमार श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, अनुराग शर्मा, राजेश कुमार निगम, कामेश्वर सिंह आदि प्रयासरत है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *