लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट और अम्बेडकरनगर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित की जाए और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।
बता दें कि बुधवार को प्रदेश भर में मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके चलते तेज आंधी और बारिश के साथ कई जिलों में वज्रपात की घटनाएं दर्ज की गईं। चित्रकूट जनपद में मऊ तहसील के घुरेहटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर सो रहे रामबदन (32) पुत्र शिवभजन की मृत्यु हो गई। इस आपदा के कारण चित्रकूट में भारी नुकसान हुआ है। जिले में करीब 40 बिजली के खंभे और 30 से अधिक पेड़ गिर गए हैं। अधीक्षण अभियंता आर.के. यादव के अनुसार, खंभे गिरने से 50 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। प्रशासन और विद्युत विभाग बहाली कार्य में जुटे हुए हैं, वहीं सड़कों से पेड़ हटाने का कार्य नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है।
अम्बेडकरनगर जिले के भियांव ब्लॉक के कुसुमखोर गांव में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से अजय उर्फ गुड्डू सिंह (46) की जान चली गई। वह अपने मवेशी बांधने गए थे। जैतपुर थाना प्रभारी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।