प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर दिया है। ‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय युवाओं खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। इससे युवाओं को खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका मिलेगा।
मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर दिया है। ‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय युवाओं खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। इससे युवाओं को खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका मिलेगा। इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को बनाने में 700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। खेल और खिलाड़ी दोनों के लिए ये विवि बेहद खास होगा। स्टेडियम की बात करें तो आउटडोर गेम्स के लिए लगभग 20-30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इंडोर गेम्स के लिए करीब 4-5 हजार दर्शकों की क्षमता के हॉल तैयार होंगे। इसके अलावा यहां पर तीरंदाजी, शूटिंग रेंज भी होंगी।
सभी प्रकार के खेलों का शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाएगा
इस विश्वविद्यालय में युवाओं को सभी प्रकार के खेलों का शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाएगा। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आधार पर स्नातक की डिग्री दी जाएगी। विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री इन स्पोर्ट्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, परानास्तक, एमफिल और पीएचडी कोर्स होंगे। विश्वविद्यालय में 540 पुरुष और 540 महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था होगी। यहां पर आउटडोर, इनडोर और वॉटर गेम्स के खेलों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। करीब हर प्रकार के स्पोर्ट्स को यहां पर जगह दी गई है। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय करीब 91 एकड़ में बनकर तैयार होगा।
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस होगी। इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं हमारे देश के खिलाड़ियों को मिलेंगे। इससे हमारे खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। साथ ही खेल की नई तकनीक भी खिलाड़ियों को सिखाए जाएंगे। इस यूनिवर्सिटी में इंडोर स्टेडियम, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, सिंथेटिक हॉकी मैदान, ओलंपिक स्तरीय स्वीमिंग पूल, फुटबाल मैदान, वालीबॉल कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, हैंडबाल, कबड्डी मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, जिम्नेजियम हॉल, मल्टीपरपज हॉल, शूटिंग रेंज, स्क्वैश जिम्नास्टिक, वेट लिफ्टिंग, तीरंदाजी हॉल होंगे।
1080 प्लेयर्स को हर साल मिल सकता है प्रवेश
खेल विश्वविद्यालय में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। कुल मिलाकर 1080 प्लेयर्स को हर साल प्रवेश मिल सकते हैं। यहां पर खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण देने की सुविधाएं होंगी। यहां एथलेटिक्स, आउटडोर गेम्स, ट्रैक एंड फील्ड, जैवलिन थ्रो, भारोत्तोलन, कुश्ती, बाक्सिंग सहित पारंपरिक खेल मलखम्ब और खोखो का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।