
मैनपुरी। डकैती कोर्ट ने फिरोजाबाद के देहुली में 44 साल पहले हुए सामूहिक हत्याकांड के तीन आरोपियों को दोषी ठहराए जाने पर फांसी की सजा सुनाई है। इसके साथ ही, प्रत्येक दोषी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सजा का ऐलान होते ही तीनों दोषी, रामसेवक, कप्तान सिंह और रामपाल को जेल भेज दिया गया है।