मोदी-योगी ने बुंदेलखंड को छला: प्रियंका


महोबा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर झूठे प्रचार के जरिये बुंदेलखंड की जनता को छलने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर स्थायी बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया जायेगा जिसकी कमान स्थानीय लोगों के पास होगी। श्रीमती वाड्रा ने यहां प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुये कहा “ योगी जी मोदी जी यहां सब आकर झूठे प्रचार करते हैं। जेवर में शिलान्यास करने गए मोदी जी ,चाइना की फोटो लगाते हैं,तो इनको कोई परवाह ही नही है कि सच बोलना चाहिए। ये चुनाव के लिए झूठे प्रचार करते हैं अमरीका की फोटो लगाते हैं। उनको जनता के प्रति कोई जवाबदेही नही है। ऐसे नेता को हराइये जो झूठ बोलते हैं। जवाब मांगिये कि अगर बड़े-बड़े हवाई जहाज खरीदने का पैसा है तो आपके लिए क्यों नही अपने उद्योगपति मित्रों को मदद करते हैं लेकिन आपके लिए क्यों नही आप की आय चिंता क्यों नही।” उन्होने कहा कि सरकार के पास दरअसल, बुंदेलखंड के लिए कोई योजना नहीं है। महोबा के पान के लिए क्या योजना है। भवर सागर के लिए क्या किया गया, बुंदेलखंड की मूंगफली के लिए क्या किया, गोरा पत्थर यहां का सोना है सरकार की गलत नीतियों के चलते स्थानीय लोगों को कुछ नही मिल रहा है। पूरी तरह भू माफिया सक्रिय हो गए हैं। अधिकारियों ने वसूली गैंग बना रखे हैं,कबरई के क्रेशर ब्यापारी इन्द्रकांत तिवारी की वसूली में हत्या कर दी गयी आज भी उनके हत्यारे फरार हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बुंदेलखंड के लिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद स्थायी बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनायेंगें जिसकी बजट यहाँ से बने जिसकी कमान बुंदेलखंड के लोगों के हाथों में हो, हम चाहते हैं कि सरकार आपके द्वार आये,यहां के विकास के लिए सचिवालय बनें। मंडियों के लिए नीति बने मंडियों का सही उपयोग हो इसकी नीति बनायेंगें, बेरोजगारी दूर करने के लिए मनरेगा को और मजबूत बनायेंगें। उन्होने अपने उदबोधन की शुरूआत बुंदेलखंड की भाषा में की “ सब भइया बहनन खो राम किया और सब मुड़ियन को बहुत बहुत प्यार देते हुए, हुए सभी का अभिवादन किया और कहा कि हमारे बढ़ भाग की हमको आल्हा-ऊदल ,रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई,महाराजा छत्रसाल, दीवान हरदौल जू,राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त, स्वामी ब्रह्मानंद महाराज, की महान वीरों की धरती पर आवे का मौका मिलो।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *