
मूल्यांकन न करने वाले परीक्षकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रयागराज। जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 10 केंद्रों पर तेजी से जारी है। अब तक सभी मूल्यांकन केंद्रों पर 23.20 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है।
जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) पी.एन. सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिले के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड की कॉपियों की जांच हो रही है। अब तक 12,92,551 कॉपियां विभिन्न विषयों की जांच के लिए आई हैं, जिनमें से शुक्रवार तक 1,04,102 कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। कुल मिलाकर अब तक 2,99,977 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है, जबकि 9,92,574 कॉपियों का मूल्यांकन अभी बाकी है।
डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन कार्य के लिए 6,516 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें से 3,432 परीक्षक मूल्यांकन कार्य में जुटे हैं, जबकि बाकी परीक्षक अब तक मूल्यांकन केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मूल्यांकन केंद्रों पर बाहरी व्यक्तियों और मोबाइल फोन के प्रवेश पर प्रतिबंध है। यदि किसी को इस नियम का उल्लंघन करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, जो परीक्षक अभी तक मूल्यांकन केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं, उनके खिलाफ शनिवार को कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनकी सूची शासन व यूपी बोर्ड मुख्यालय को भेजी जाएगी।