यूपी रोडवेज में जल्द शामिल होंगी 1350 नई डीजल बसें


लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही बीएस 6 मॉडल की 1350 नई डीजल बसें शामिल होंगी। परिवहन निगम ने निविदा के माध्यम से टाटा मोटर्स का चयन किया है। टाटा मोटर्स द्वारा क्रय की जा रही इन 1350 बी एस छह मॉडल बसों की चेचिस क्रय करने में परिवहन निगम का कुल 274 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। सूबे के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने शनिवार को बताया कि क्रय की जा रही यह बसें उच्च गुणवत्ता से लैस होगी। यह बसें आधुनिक तकनीक से बनी होने के कारण प्रदूषण उत्सर्जन ना के बराबर करती हैं।

इन बसों के आने से एयर क्वालिटी में सुधार आएगा एवं लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाला नकारात्मक प्रभाव भी कम होगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि निविदा के माध्यम से क्रय की जा रही हैं। इन बसों का रेट पुराने रेट की तुलना में एक लाख तीन हजार रुपए प्रति बस कम है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार परिवहन निगम को लगभग 14 करोड़ रुपए की बचत भी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *